चिटफंड चला कर राज्य के 7 जिलों के लोगों से 5 करोड़ ठगने वाले ठग गिरफ्तार... बिलासपुर पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

Update: 2021-12-15 14:16 GMT

बिलासपुर 15 दिसम्बर 2021। चिटफंड कंपनी चला कर राज्य के 7 जिलों से ठगी करने वाले चिटफंड कम्पनी के मार्केटिंग् हेड को बिलासपुर पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया हैं। इससे पहले दो सप्ताह के भीतर ही कम्पनी के डायरेक्टर को भी पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। मामले में मिली जानकारी के अनुसार छतीसगढ़ के 7 जिलों में जीएन गोल्ड नाम से चिटफंड कम्पनी चला कर कम्पनी के संचालकों व मार्केटिंग् हेड के द्वारा जनता को 6 वर्षो में रकम दुगुनी करने का झांसा दे कर लगभग 5 करोड़ रुपये की वसूली की थी। जिसके बाद रकम बटोर कर वापसी से पूर्व ही कम्पनी अपना आफिस बन्द कर फरार हो गयी थी।

कम्पनी के खिलाफ बिलासपुर के कोटा,तोरवा ,बिल्हा,रतनपुर,तखतपुर,सरकण्डा,मस्तूरी,बिल्हा,में 7 प्रकरण व राज्य के धमतरी,कोरबा,सूरजपुर,रायपुर, दुर्ग,बेमेतरा में 9 प्रकरण ( टोटल 16) प्रकरण दर्ज थे।

4 वर्ष पूर्व दिनांक 1/4/17 को थाना कोटा में प्रार्थी लक्ष्मीकांत साहू पिता तुलसी साहू निवासी करगीकला ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि जीएन गोल्ड कम्पनी के संचालक सतनाम सिंह रंधावा,शैलेन्द्र गोस्वामी, खेमेन्द्र बोपचे तथा अन्य ने 6 वर्षो में रकम दुगुनी करने का झांसा दे कर लोगों से करोड़ो रूपये जमा करवाये एवं बदले में बांड भी दिया पर जब रुपये वापसी का समय आया तो आफिस बन्द कर फरार हो गए।

अपराध कायमी के बाद कम्पनी के डायरेक्ट सतनाम सिंह रंधावा को गिरफ्तार किया गया था। अन्य आरोपी प्रकरण में फरार चल रहे थे। दिसम्बर माह में ही पूर्व कप्तान दीपक झा ने टीम बनाकर प्रकरण के आरोपी कम्पनी के डायरेक्टर नरेंद्र सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार करवाया था। अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहे थे।

चिटफंड के आरोपियो की धरपकड़ व जनता की गाढ़ी कमाई की वापसी के शासन के मंशा को देखते हुए नई पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कार्यभार ग्रहण करते ही फरार आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी को प्राथमिकता से लिया था। इस हेतु उन्होंने चिटफंड मामलो के नोडल अधिकारी एडिशनल एसपी रोहित झा को निर्देशित किया था। एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियो की पतासाजी में लगी हुई थी। जिसमे पता चला कि एक आरोपी जो कि कम्पनी का मार्केटिंग् हेड हैं वो महाराष्ट्र के गोंदिया में छुपा हैं। जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी रोहित झा ने एसपी पारुल माथुर से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सायबर निरीक्षक कलीम खान,कोटा के सहायक उपनिरीक्षक ओमकार प्रसाद बंजारे,आरक्षक अखिलेश पारकर, मुकेश वर्मा व नवीन एक्का की टीम बना कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भेजी।

टीम ने महाराष्ट्र के गोंदिया से 36 वर्षिय आरोपी खेमेन्द्र बोपचे पिता नेतराम बोपचे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से उसकी सम्पति की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं ताकि कुर्की की कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा इसी प्रकरण के अन्य आरोपी शैलेन्द्र गोस्वामी की सम्पति की कुर्की के लिये धमतरी कलेक्टर से पत्राचार किया जा रहा हैं।

Tags:    

Similar News