थानेदार के बच्चों ने 500 नोट के 27 गड्डी के साथ ली सैल्फी, एसपी ने हटाया, जांच के आदेश भी

दो बच्चे और उनकी मां 500 के नोट के 27 गड्डियों के साथ से सेल्फी लेते दिख रहे थे। वायरल फोटो जब उन्नव एसपी तक पहुंची तो एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए।

Update: 2023-06-30 11:06 GMT

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरूवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। फोटो में दो बच्चे और उनकी मां 500 के नोट के 27 गड्डियों के साथ से सेल्फी लेते दिख रहे थे। वायरल फोटो जब उन्नव एसपी तक पहुंची तो एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए। जांच में पता चला कि ये फोटो एक थानेदार के बच्चों और उनकी पत्नी की है। एसपी सिद्वार्थ शंकर मीना ने तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए थानेदार को लाइन हाजिर कर रूपयों के संबंध में जवाब देने को कहा है।

दरअसल ये पूरा मामला बेहटामुजावर थाना के एसओ रमेश चंद्र साहनी के घर का है। साहनी का पूरा परिवार मूलतः गोरखपुर के निवासी है। वर्तमान में लखनउ के राजाजीपुरम में एक किराए के मकान में रहते है। गुरूवार को वाॅटसएप् ग्रुपों में नोटों की गड्डी के साथ थानेदार के परिवार वालों की फोटो वायरल हुई थी। पता चला कि ये बच्चे बेहटामुजावर के थानाध्यक्ष रमेश चंद्र साहनी के है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दारोगा जी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह को सौंपी गई है। प्रकरण में दारोगा की तरफ से भी सफाई आई है।

सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि फोटो बेहटामुजावर थाना के एसओ रमेश चंद्र साहनी के घर की है। उनसे जानकारी ली गई तो बताया है कि दो साल पहले एक रिश्तेदार ने प्रापर्टी खरीदने के लिए उनके घर पर रुपये लाकर रखे थे। जांच के आधार पर सच सामने लाया जाएगा।

वहीँ, रमेश चंद्र साहनी ने बताया कि रुपए किसी रिश्वत के नहीं, बल्कि उन्होंने अपना घर बनवाने के लिए उधार लिये थे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वायरल हो रही तस्वीर नवंबर 2021 की है, जिन्हें किसी ने अब वायरल कर दिया है। वहीं, उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News