Sukma News : फिर से नाकामयाब हुए नक्सलियों के मंसूबे... जवानों को जख्मी करने लगाए गए थे स्पाइक होल, नक्सली डंप और होल बरामद

Sukma News : सीआरपीएफ 218वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए खतरनाक स्पाइक होल बरामद किया, वहीँ 208 कोबरा बटालियन को भी पलागुडम और कांचला इलाकों में बड़ी सफलता मिली है.

Update: 2025-09-10 10:07 GMT

Sukma News :   सुकमा में सुरक्षा बलों ने फिर से नक्सलियों के नापाक मंसूबें को नाकामयाब कर दिया. एलारमाडगु क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ 218वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए खतरनाक स्पाइक होल बरामद कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. वहीँ 208 कोबरा बटालियन को भी पलागुडम और कांचला इलाकों में बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने एक नक्सली डंप बरामद किया, जिसमें कई संदिग्ध सामान मिले हैं।  


मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान 42 लोहे की छड़ और 71 लकड़ी की छड़ से बने कुल आठ लगातार स्पाइक होल बरामद किए. अगर नक्सलियों की इन हरकतों का सुरक्षा बलों को अगर जानकारी नहीं होती  तो सुरक्षा बलों या आम ग्रामीणों की जान खतरे में पड़ सकती थी. सूत्रों के मुताबिक नक्सली सुरक्षा बलों की आवाजाही को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के स्पाइक होल जंगलों और पगडंडियों में लगाते हैं. लेकिन जवानों की सतर्कता से इस बार उनकी योजना धरी की धरी रह गई. इस कार्रवाई ने नक्सलियों की मंशा को पूरी तरह बेनकाब कर दिया.

इधर 208 कोबरा बटालियन को भी पलागुडम और कांचला इलाकों में बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने एक नक्सली डंप बरामद किया, जिसमें कई संदिग्ध सामान मिले हैं। बरामद वस्तुओं की जांच की जा रही है.


Tags:    

Similar News