Sukma News : CRPF जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मार ली गोली, मौके पर छह पेज का सुसाइड नोट बरामद
Sukma News : घटना स्थल से पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों को छह पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
Sukma News : सुकमा में देर रात एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मार ली. घटना इंजरम स्थित 219 बटालियन सीआरपीएफ कैंप की है. रात करीब 10.30 बजे जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना में मौके पर ही जवान की मौत हो गई.
बताया जा रहा है की जवान का नाम नीलेश कुमार गर्ग था. जो मध्यप्रदेश का निवासी था. नीलेश सीआरपीएफ की 219वीं वाहिनी में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था. घटना स्थल से पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों को छह पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसे फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी तुरंत कैंप पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दिए हैं. सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि विस्तृत जांच के बाद ही असली कारण का पता चल पायेगा. नीलेश कुमार गर्ग लंबे समय से सुकमा जैसे अतिसंवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात थे.
इससे पहले 22 अगस्त को सुकमा के ही मिनपा कैंप में भी जवान ने खुद को गोली मारी थी.मृतक जवान की पहचान शशि भूषण कुमार के रूप में हुई थी.जवान छुट्टी काटकर अपने घर से लौटा था.इसके बाद उसने अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी.इसके बाद ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.