स्थानीय अवकाश: छत्तीसगढ़ के इस जिले में कलेक्टर ने की स्थानीय अवकाशों की घोषणा
स्थानीय अवकाश
जगदलपुर। कलेक्टर चंदन कुमार ने कैलेण्डर वर्ष 2023 में बस्तर जिले के लिए स्थानीय अवकाशों की घोषणा की है। इसके अनुसार गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार 19 सितम्बर, दशहरा बाहर रैनी के अवसर पर बुधवार 25 अक्टूबर और दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर सोमवार 13 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त अवकाश कोषालय एवं उप कोषालय में लागू नहीं होगा।
उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस को जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफएल 3 (क) बार, एफएल 4 (क) व्यवसायिक क्लब व एफ एल 7 सैनिक कैंटीन को पूर्णतः बंद रखने के आदेश दिये गये हैं।