शव यात्रा में न्याय मांगने की तख्ती लेकर शामिल हुए लोग, पुलिस ने किया तीन सटोरियों को गिरफ्तार

Update: 2022-10-28 07:37 GMT

रायगढ़ । रायगढ़ के युवा व्यवसायी ने बीती रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि सट्टे में रकम हारने के चलते सटोरिये उसे रकम पटाने को परेशान कर रहे थे। जिसके चलते युवा व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली। आज आज अंतिम यात्रा में भी बड़ी संख्या में व्यापारी व परिजनों ने मित्तल परिवार को न्याय दिलाने व सटोरियों पर कार्यवाही करने के मांगो वाली तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। अब पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवा व्यवसायी को परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले चार आरोपियों पर भयादोहन व आत्महत्या के लिए उत्प्रेरण व 452 की एफआईआर दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है वही एक की तलाश जारी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में मालधक्का रोड़ पर बालाजी डोर फर्म के संचालक 34 वर्षीय युवा व्यवसायी मयंक मित्तल रहते थे। घर के पीछे ही उनका गोदाम भी है। कल देर शाम उन्होंने अपने गोदाम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। मिली जानकारी के अनुसार मयंक पिछले लंबे समय से सट्टा खेलने के आदि थे और सट्टे में आईपीएल के समय लंबी रकम हार गए थे। जिसकी देनदारी के लिए सटोरिये उन्हें परेशान कर रहे थे। जिससे आजिज आकर उन्होंने मौत को गले लगा लिया था। कोतवाली पुलिस ने शव का पीएम करवा के शव परिजनों को सौप दिया।

आज मृतक की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी भी शामिल हुए थे। जिनके हाथों में तख्तियां थी और जिनमे लिखा था कि "मित्तल परिवार इंसाफ मांगता,सटोरियों पर कार्यवाही चाहता" व असामयिक मौत के दलालों को जूता मारो सालों को व जुआ सट्टा बंद करवाने संबंधी नारे लिखे गए थे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मयंक मित्तल ने आईपीएल के समय सट्टे में लंबी रकम लगाई थी और लंबी रकम हार गया था। जिसे चुकाने के लिए आईपीएल के ही समय से सटोरिये मयंक पर दबाव बना रहे थे। पर रकम की व्यवस्था नही कर पाने के चलते मयंक परेशान रहता था।

परिजनों के आरोपो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए थे। पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से इस संबंध में बयान लिया तो पता चला कि चार लोग मृतक मयंक मित्तल को रकम देने के लिए लगातार विभिन्न माध्यमों से दबाव बनाते हुए परेशान कर रहे थे। जिससे मयंक काफी परेशान हो चुका था। प्रारंभिक जांच व बयान के बाद कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ भयादोहन पर धारा 384 व आत्महत्या के लिए उकसाने पर धारा 306 के तहत व धारा 452 के तहत अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों करण अग्रवाल ,अफजल व धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमे से करण अग्रवाल घटना का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। ज्ञातव्य है कि बीते 17 अक्टूबर को पुलिस ने शहर के नामी अंश होटल में छापा मारा था। जिसमे इस मामले में गिरफ्तार आरोपी करण अग्रवाल भी जुआ खेलते हुए पकड़ा गया था। वही एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News