शिवरीनारायण में SDM ऑफिस: सीएम ने 238 करोड़ के काम का भूमिपूजन-लोकार्पण किया; शबरी और लक्ष्मणेश्वर मंदिर को भी डेवलप करेंगे

CM भूपेश बोले- ‘राम-काज किन्हें बिना, मोहे कहां विश्राम‘ की भावना के साथ समाज को जोड़ने के लिए काम करने की जरूरत

Update: 2022-04-10 17:23 GMT

रायपुर, 10 अप्रैल 2022। शबरी ने जहां भगवान राम को मीठे बेर खिलाए उस स्थान की पहचान पर्यटन के साथ ही आसपास के लोगों के लिए एसडीएम ऑफिस के लिए भी होगी। सीएम भूपेश बघेल ने रामनवमी पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की। साथ ही, लक्ष्मणेश्वर मंदिर और शबरी मंदिर को भी विकसित करने का ऐलान किया। उन्होंने शिवरीनारायण में 238 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें शिवरीनारायण मंदिर परिसर के जीर्णोंद्धार, उन्नयन व सौन्दर्यीकरण कार्य, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर व पर्यटक सूचना केन्द्र, नदी घाट का विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य, बाबा घाट पर माता शबरी की प्रतिमा, व्यूव प्वाइंट, शिवरीनारायण के अम्बेडकर चौक में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का लोकर्पण किया। शिवरीनारायण में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए 39 करोड़ रुपए की कार्ययोजना तैयार की गई है। प्रथम चरण में 6 करोड़ की लागत से कराए गए कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जिनका आज लोकार्पण किया गया। 

Tags:    

Similar News