स्कूली छात्र और चाकूबाजी: पेन्सिल टूटने को लेकर हुआ विवाद, गुस्साएं छात्र ने दूसरे छात्र को मारा चाकू....

Update: 2022-01-14 16:06 GMT

कांकेर 14 जनवरी 2022। स्कूल के छात्रों के बीच पेंसिल टूटने के विवाद में चाकूबाजी हो गयी। चाकूबाजी में घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के नरहरदेव शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में लाल माटवाड़ा गांव निवासी छात्र युवराज 10 वी क्लास में पढ़ता हैं। कुछ दिनों पहले उसने अपने बेचमेट से पेंसिल माँगी थी। पर इस्तेमाल के दौरान पेंसिल टूट गयी। इसके बाद युवराज और आरोपी छात्र में विवाद हो गया। इसके बाद से इनके बीच मे एक बार फिर छिटपुट छड़प हुई।

आज शाम स्कूल के छात्र छुट्टी के बाद घर वापस लौट रहे थे,इसी दौरान जब छात्र युवराज अपने एक दोस्त के साथ घर जा रहा था। स्कूल से करीबन 500 मीटर दूर अलबेला पारा में चिल्ड्रन गार्डन के पास दूसरे गुट के दो छात्रों ने युवराज और उसके साथी को रोक लिया। इस बीच दोनो पक्षो के बीच फिर से झड़प हुई,जिसके बाद दूसरे गुट के छात्र ने युवराज पर चाकू निकाल कर हमला कर दिया। हमले में युवराज के हाथ मे चोट आई। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल छात्र को उसके साथी लेकर जिला अस्पताल पहुँचे। जहां उसका ईलाज जारी है। वही पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रहीं हैं।

Tags:    

Similar News