ससुराल आये इंजीनियर की जमकर पिटाई, सास ने गाली गलौज कर डंडे से पीटा, सिर में लगी चोट...

Update: 2022-12-04 09:44 GMT

NPG न्यूज़:

बिलासपुर। ससुराल गए अभियंता की उनकी सास ने जमकर पिटाई कर दी। अभियंता अपने पत्नी को लेने के लिए ससुराल गए हुए थे। तब उनकी सास ने उन्हें शराबी बता डंडों से उनकी पिटाई कर दी। इंजीनियर ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार नरेश श्रीवास मछली विभाग जांजगीर-चाम्पा में उप अभियंता है। वे बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार में स्थित शेष कालोनी में रहते हैं। नरेश श्रीवास बिलासपुर से अपने पोस्टिंग स्थल जांजगीर आना जाना करते है। दो दिसंबर को जब वे ड्यूटी से आये तो उनकी पत्नी रेखा श्रीवास रात करीबन साढ़े 9 बजे अपने मायके रामावैली बोदरी थाना चकरभाठा जाने को निकली। 3 तारीख को सुबह नरेश श्रीवास सोकर उठे और अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल पहुँचे।

नरेश श्रीवास अपने ससुराल के घर के बाहर खड़े होकर अपनी पत्नी को आवाज देकर बुला रहे थे। आवाज सुन कर उनकी सास सकुन सोनवानी घर से बाहर निकली। और कहा कि तुम्हारी बीवी मेरे घर मे नही है और शराब पीकर घर आने का आरोप लगा उनके साथ गाली गलौच करने लगी। इंजीनियर नरेश ने गाली गलौच करने से मना किया तो घर से डंडा निकाल कर उनकी सास ने उनकी पिटाई कर दी। जिससे इंजीनियर के सर पर चोट आई। उन्होंने इसकी शिकायत चकरभाठा थाना में की है। जिसके बाद पुलिस उनकी सास सकुन सोनवानी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News