Sarnath Express: छपरा नहीं जाएगी, बलिया से चलेगी सारनाथ एक्‍सप्रेस, जानिए... रेलवे ने अचानक क्‍यों लिए इतना बड़ा फैसला

Sarnath Express:

Update: 2023-11-29 12:29 GMT

Sarnath Express: रायपुर। दुर्ग और छपरा (बिहार) के बीच चलने वाली सारनाथ एक्‍सप्रेस छपरा नहीं जाएगी। यह ट्रेन अब बलिया स्‍टेशन से चलेगी। रेलवे ने यह व्‍यवस्‍था अस्‍थाई रुप से लागू किया है।

रेल अफसरों ने बताया कि उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी रेल मण्डल के छपरा यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य के लिए कुछ गाड़ियो का परिचालन रहेगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दुर्ग–छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन में ही समाप्त होगी और यह गाड़ी बलिया से ही दुर्ग के लिए रवाना होगी । यह गाड़ी 29 दिसम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक दुर्ग एवं बलिया के बीच ही चलेगी । जिसकी जानकारी इस प्रकार हैः-

बलिया तक चलने वाली गाड़ी इस प्रकार है:-

01. - 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को छ्परा के स्थान पर बलिया से रवाना होगी, नवम्बर माह में 29 एवं 30 नवम्बर, 2023 को तथा दिनांक 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28 एवं 29 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 02, 04, 05, 07, 09, एवं 11 जनवरी, 2024 को बलिया से दुर्ग के लिए रवाना होगी ।

02. - 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को नवम्बर माह में 29 एवं 30 नवम्बर, 2023 को, दिसम्बर माह में दिनांक 1, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29 एवं 30 दिसम्बर, 2023 को, जनवरी माह में 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को बलिया तक ही चलेगी ।

Tags:    

Similar News