BMO की बदसलूकी पर बवाल: हल्दी रस्म के दौरान दुल्हन बेहोश, अस्पताल में BMO पर परिजन नाराज, शराब पीने का आरोप; SDM ने कराया मुलाहिजा
फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधी रात हाई वोल्टेज ड्रामा, SDM की समझाइश पर माने
जशपुर, 12 जून 2022। शादी के मंडप में दुल्हन बेहोश हो कर गिर गई। उसे अस्पताल ले जाने पर परिजनों व बीएमओ में जम कर बहस हो गई। नाराज परिजनों ने बीएमओ पर नशा कर के अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया। सूचना पर आधी रात ही पहुंचे एसडीएम ने बीएमओ का मुलाहिजा करवाया और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हो सका।
जानकारी के अनुसार फरसाबहार के वार्ड नम्बर 3 बरटोली बस्ती में एक युवती की शादी हो रही है। शनिवार को हल्दी रस्म का आयोजन हुआ था। इसी दौरान जिस युवती की शादी हो रही थी, वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे लेकर उसके परिजन तुंरत फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पर वहां ड्यूटी में कोई डाक्टर तैनात नहीं था। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी पर डाक्टर फोन करने के बाद आते हैं। जिस पर नम्बर लेकर मरीज के परिजन ओमप्रकाश चौहान ने बीएमओ विनय भगत को फोन कर इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद बीएमओ अस्पताल पहुंचे। देखें वीडियो-
जशपुर: हल्दी रस्म के दौरान दुल्हन बेहोश, अस्पताल में BMO पर परिजन नाराज, शराब पीने का आरोप, SDM ने कराया मुलाहिजा pic.twitter.com/rBmBlBD4Ee
— NPG.News (@newpowergame) June 12, 2022
बीएमओ के अस्पताल पहुंचने के बाद बीएमओ व मरीज के परिजनों के बीच बहस होने लगी। आरोप है कि बीएमओ विनय भगत आक्रोशित होकर परिजनों से तू तड़ाक करने लगे। डॉक्टर के मुंह से रे बे आदि आपत्तिजनक शब्द सुन कर मरीज के परिजनों ने बीएमओ को टोका व वीडियो बनाने लगे तो मरीज के परिजनो को डांटते हुए बाहर जाने के लिए कहने लगे। उन्होंने सिर्फ मरीज को ही अंदर रहने की बात भी कही। दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाने की कोशिश की और एसडीएम को सूचना दी। सूचना मिलने पर फरसाबहार एसडीएम शबाब खान मौके पर पहुँचे। उनसे मरीज के परिजनों ने शिकायत कर नशे में बीएमओ विनय भगत द्वारा दुर्व्यवहार करने की बात कही। औऱ एसडीएम से बीएमओ का मुलाहिजा करवाने की मांग की। जिस पर बीएमओ का मुलाहिजा करवाने का निर्देश एसड़ीएम द्वारा दिया गया। व रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही का आश्वासन परिजनों को दिया गया। जिसके बाद परिजन शांत हो सके।