रिश्तों का कत्ल: जमीन विवाद पर छोटे और बड़े भाई का परिवार भिड़ा, भैया-भाभी की मौत, भतीजियां घायल

Update: 2022-06-28 14:52 GMT

बिलासपुर। जमीन बंटवारे के विवाद में दो भाइयों के परिवार में जानलेवा भिड़ंत हो गई। सामान्य बातचीत से शुरू हुई बहस इतनी बढ़ी कि छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई के परिवार पर कुल्हाड़ी और छड़ आदि से हमला कर दिया। इस हमले में बड़े भाई व भाभी की मौत हो गई, वहीं दो भतीजियां घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जतिया तालाब बैदू गैरेज के पास दीपक गढेवाल (42) अपनी पत्नी पुष्पा (40) और बेटियों हर्षिता (20) व रौशनी (23) के साथ रहते थे। उनके बगल के घर में छोटा भाई ओमप्रकाश गढ़ेवाल (40) अपनी पत्नी संगीता गढ़ेवाल (39) व दो नाबालिग बेटियों के साथ रहता है। दीपक गढ़ेवाल का अपने छोटे भाई ओमप्रकाश से सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम सैदा में स्थित 7 एकड़ पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।


मंगलवार को दीपक गढ़ेवाल जमीन विवाद की शिकायत करने सकरी थाना पहुंच गया था। जब वह थाने से घर वापस आया तो पुलिस में शिकायत करने से गुस्साए छोटे भाई ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी संगीता व दो नाबालिग बेटियों के साथ कुल्हाड़ी, छड़ आदि से लैस होकर अपने बड़े भाई के घर में भाई-भाभी व भतीजियों पर हमला बोल दिया। हमले में बड़े भाई दीपक और उसकी पत्नी पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई। वही उनकी दोनों बेटियां हर्षिता व रौशनी घायल हो गई। बचाव के क्रम में संघर्ष करने से आरोपियों को भी चोट आई है। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News