वित्त मंत्री का इस्तीफा... गरीबी और तंगहाली से जूझ रहे इस देश के वित्त मंत्री ने दूसरे ही दिन दिया इस्तीफा

एक दिन पहले ही चार नए मंत्रियों की नियुक्ति की गई थी।

Update: 2022-04-05 09:25 GMT

नई दिल्ली, 05 अप्रैल 2022। श्रीलंका अपने सबसे खराब आर्थिक हालात से जूझ रहा है। लोग महंगाई से परेशान हैं। यही नहीं, जिन लोगों के पास पैसे हैं, उन्हें सामान नहीं मिल पा रहा, क्योंकि आपूर्ति ही नहीं हो पा रही है। कुछ घंटों के लिए ही बिजली की सप्लाई हो रही है। ऐसे समय में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को चार नए मंत्रियों की नियुक्ति की थी, लेकिन इनमें से एक वित्त मंत्री ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। राजपक्षे ने अपने भाई बेसिल राजपक्षे को बर्खास्त कर अली साबरी को वित्त मंत्री बनाया था, लेकिन राज्य के वित्तीय हालात को संभाल पाना तो दूर साबरी ने दूसरे ही दिन इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति को साबरी ने पत्र लिखा है कि उन्होंने एक अस्थायी उपाय के तहत यह पद संभाला था। विचार-विमर्श करने और वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, अब मेरी महामहिम को सलाह है कि अभूतपूर्व संकट का सामना करने के लिए नए और सक्रिय उपाए किए जाएं और इस समय एक नए वित्त मंत्री की नियुक्ति सहित अपरंपरागत कदम उठाए जाने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News