Ram Mandir: रायपुर में श्रीराम मार्ग: राजधानी रायपुर की इस सड़क का बदला गया नाम....

Ram Mandir:

Update: 2024-01-22 06:18 GMT
Ram Mandir: रायपुर में श्रीराम मार्ग: राजधानी रायपुर की इस सड़क का बदला गया नाम....
  • whatsapp icon

Ram Mandir: रायपुर। अयोध्‍या में आज राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा हो रही है। पूरा देश राममय हो गया है। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी गली मोहल्‍ल से लेकर प्रमुख चौक- चौरहें में भगवा लहरा रहा है। मंदिरों में पूजा-पाठ और भंडारा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इस बीच राजधानी की एक सड़क का नाम श्रीराम के नाम पर कर दिया है।

राजधानी रायपुर का वीआईपी रोड अब श्रीराम मार्ग कह लाएगा। एयरपोर्ट और नई राजधानी को जाने वाली इस मार्ग के प्रारंभ में ही श्रीराम मंदिर है। इसी वीआईपी रोड का नाम श्रीराम मार्ग किया गया है। हालांकि सरकार की तरफ से इस संबंध में अभी आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन श्रीराम मार्ग का बोर्ड लगा दिया गया है। अफसरों ने बताया कि रोड का नाम बदलने की प्रक्रिया नगर निगम के माध्‍यम से होगी।

बता दें कि कुछ महीने पहले ही एमआईसी ने इस मार्ग का नाम राजीव गांधी करने का फैसला किया था। अब इस मार्ग का नाम राजीव गांधी करने के फैसले से निगम से लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाने की संभावना बढ़ गई है।

Full View

Tags:    

Similar News