छत्तीसगढ़ के तीन युवक 1 करोड़ 43 लाख रुपये के साथ पकड़ाए, रूपए लेकर महाराष्ट्र से आ रहे थे छतीसगढ़

Update: 2022-08-10 09:54 GMT

गोंदिया 10 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ के तीन युवकों को गोंदिया पुलिस ने हिरासत में लिया है। तीनो युवक कार में सवार होकर गोंदिया से राजनांदगांव आ रहे थे। उनकी कार से 1 करोड़ 43 लाख रुपये से अधिक की नगद रकम बरामद की गई है। हवाला के रकम होने की आशंका पर पुलिस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मामला सौपने की तैयारी में है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि को गोंदिया जिले की देवरी पुलिस को संदिग्ध युवकों द्वारा बडी रकम कार के माध्यम से पड़ोसी राज्य के राजनांदगांव जिले में ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर देवरी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सिरपुर सीमा चौकी में एक नीली कार cg 08 r 9000 को पकड़ा। कार में राजनांदगांव निवासी कमल सुभेलाल गांधी,विनोद प्रकाश जैन, नेमचंद दादूलाल बघेल सवार थे।

कार की तलाशी लेने पर उसमे 1 करोड़ 43 लाख 90 हजार रुपये नगद रकम मिली। जिसके सम्बंध में कार सवार युवक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। जिस पर रकम के हवाला के होने की आशंका पर पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी है। जब्त कार किसी विनय कुमार अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News