Raipur News: मेरा नाम मोहम्‍मद हसन है... जिसे वीडियो भेजना है भेज दो, देखिए वीडियो- क्‍या हुआ जब गुंडई का यह वीडियो कलेक्‍टर डॉ. भुरे तक पहुंचा

Raipur News:

Update: 2023-12-23 16:20 GMT

Chhattisgarh ACB-EOW Raid

Raipur News: रायपुर। मेरा नाम मो. हसन और राजातालाब में रहता हूं, जिसे वीडियो भेजना है भेज देना, कलेक्‍टर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। रेलवे स्‍टेशन की गुढियारी साइट की पार्किंग में रंगदारी कर रहे पार्किंग ठेकेदार के एक गुर्गें ने आज दोपहर में कुछ लोगों को यह धमकी दी। पार्किंग ठेकेदार के गुर्गे का वीडियो तेजी से वायर हुआ और किसी माध्‍यम से कलेक्‍टर डॉ. सर्वेश्‍वर नरेंद्र भुरे तक पहुंचा। कलेक्‍टर ने इसे संज्ञान लिया। देखिए वीडियो फिर क्‍या हुआ...

बताया जा रहा है कि मामला आज सुबह का ही है। कुछ लोग अपने परिजनों को छोड़ने स्‍टेशन गए थे। जहां पार्किंग में ठेकेदार के गुर्गे ने बदसलूकी करनी शुरू कर दी। उसकी बदलसलूकी का जब लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो पार्किंग ठेकेदार का गुर्गा और तैस में आ गया। कार ड्राइव कर रहे और सवार ने जब लहजे पर आपत्ति करते हुए कलेक्‍टर को वीडियो भेजने बताने की बात कही तो गुर्गे ने चुनौती देते हुए कहा कि भेज दो। इतना ही नहीं उसके अपना नाम मोहम्‍मद हसन और पता राजातालाब बताया। कहा कि जिसे बताना, भेजना है भेज देना।

Tags:    

Similar News