Raipur News: महीनेभर में उखड़ी राजधानी की नई सड़क: निगम कमिश्‍नर ने महिला उप अभियंता को किया निलंबित

Raipur News:

Update: 2025-02-19 11:45 GMT
Raipur News: महीनेभर में उखड़ी राजधानी की नई सड़क: निगम कमिश्‍नर ने महिला उप अभियंता को किया निलंबित
  • whatsapp icon

Raipur News: रायपुर नगर निगम जोन 9 के वार्ड 7 में सड्डू बाजार केपिटल सिटी फेस 2 के अंतर्गत सीसी रोड सडक गुणवत्ता में कमी की शिकायत पर आयुक्‍त ने उपअभियंता रूचि साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर नगर निगम जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत कुषाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 सड्डू बाजार केपिटल सिटी फेस 2 के अंतर्गत सीसी रोड सडक की गुड़वत्‍ता खराब होने की शिकायत मिली थी। सडक में पानी डालने से सीमेंट धूल रही है और रेती व गिट्टी बाहर दिख रही है और एक माह के भीतर ही पूरी सडक उखड़ गई है, जो प्रथम दृष्टया गुणवत्ता विहीन पाये जाने के स्पष्ट प्रमाण है। उपअभियंता की मार्गदर्शन में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की जिम्मेदारी थी, परंतु उपअभियंता ने उक्त कार्य में घोर लापरवाही बरती तथा कार्य को अपने पर्यवेक्षण में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने में असफल होने से तथा समय समय पर निरीक्षण नहीं करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से उपअभियंता रूचि साहू को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा एवं उक्त अवधि में उनका कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोकनिर्माण विभाग मुख्यालय रहेगा।

Tags:    

Similar News