Raipur News: खाली प्‍लाट पर संपत्ति कर: निगम आयुक्‍त ने डेढ़ लाख संपत्तियों का सर्वे 15 दिन में पूरा करने का दिया निर्देश

Raipur News:

Update: 2024-11-14 08:47 GMT

Raipur News: रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 25 हजार खाली प्‍लांट हैं, लेकिन इसमें से केवल चार हजार से ही संपत्ति कर वसूला गया है। नगर निगम मुख्‍यालय में आज आयोजित बैठक में निगम आयुक्‍त अबिनाश मिश्रा ने भू अभिलेख से प्राप्त डेढ़ लाख सम्पतियों का सर्वे 15 दिनों में करके सम्पतिकर में सम्मिलित करने का निर्देश दिया है।

आयुक्‍त ने आज जोन कमिश्नरों, सहायक राजस्व अधिकारियों, नगर निवेश विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा एन.यू.एल.एम. की टीम के साथ नगर निगम राजस्व विभाग और नगर निवेश विभाग की समीक्षा की। इस दौरान आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा भू-आभिलेख से प्राप्त डेढ़ लाख संपत्तियों का 15 दिवस में सर्वे कर संपत्तिकर में सम्मिलित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

वर्तमान में लगभग 25 हजार खाली भूखंडों में से 4 हजार भूखंडों में ही राजस्व की वसूली की जा रही है. शेष संपत्तियों में नाम, पता इत्यादि दर्ज न होने के कारण डिमांड बिल संपत्ति धारक तक नहीं पहुंचाई जा रही है। इसको देखते हुए जैसे भूखंडों का रिकार्ड उपलब्ध कराने हेतु भू-अभिलेख विभाग को पत्र भेजा गया था, जिसके उपरांत भू-अभिलेख से प्राप्त आकड़ों का डिमांड तैयार किया जाना निर्देशित किया गया है।

साथ ही निगम आयुक्त ने एस.एच.जी.( स्वसहायता समूहों ) की महिलाओं को घर-घर डिमांड बिल वितरण करने एवं संपत्तिधारकों से मोबाइल नम्बर लेने का भी निर्देश दिया है. वर्तमान में लगभग डेढ़ लाख संपत्तियों का मोबाइल नम्बर ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज न होने के कारण व्हाट्सएप्प चैटबॉट से डिमांड बिल नहीं भेज पा रहें हैँ. इसको देखते हुए ऐसी सभी संपत्तियों से मोबाइल नम्बर लेने एवं डिमांड बिल घर-घर बांटने का निर्देश दिया गया है। नगर निवेश विभाग से सभी अवैध भवन व भवन अनुज्ञा के विरूद्ध अतिरिक्त निर्माण हुए भवनों को राजीनामा किए जाने का भी निर्देश दिया गया है. बैठक अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता और उपायुक्त विवेकानंद दुबे मौजूद थे।

Tags:    

Similar News