Raipur News: एयरपोर्ट में फिर मारपीट, सवारी के लिए आपस में भिड़े ड्राइवर, एक हुआ लहूलुहान...
रायपुर। माना एयरपोर्ट पर एक बार फिर से ड्राइवरों के दो गुटों में सवारी को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक गुट के ड्राइवर के चेहरे में गंभीर चोट लगी, जिससे उसका पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया था। इस नजारे के बाद एयरपोर्ट के यात्रियों में हड़कंप मच गया था। लहूलुहान हालत में ड्राइवर को देख यात्री डरे हुए थे। घंटा रविवार रात की है।
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद माना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद करने वाले दोनों गुट के ड्राइवरों को थाना लाया गया। थाने में भी ड्राइवरों ने जमकर हंगामा मचाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों गुटों की तरफ से दी शिकायत को दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
तुराब अली द्वारा दी शिकायत के मुताबिक...
'मै रजा स्टील के पास गोकुल नगर में अपने परिवार के साथ रहता हू टैक्सी चलाता हू 14.01.24 के रात करीबन 10.00 बजे विमानतल माना कैम्प रायपुर के सामने सवारी लेने के लियें खडा था उसी समय माना विमानतल की ओर से हरविंदर सिंह एवं नवतेज सिंह आयें और मुझे यहां क्यो खडे हो कहकर पूछने लगे तो मै बोला सवारी लेने के लियें आया हू इतना कहने पर वे दोनो एक राय होकर अकारण ही मुझेअश्लील गाली गलौच करते हुयें हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे मारपीट से मेरे दाहिने आंख के उपर में चोट लगा है तथा दोनो ने मुझे पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दिये है घटना को मेरे दोस्त समीर, गोल्डी देखे छुडायें है।'
वहीँ, हरविंदर सिंह के द्वारा दी शिकायत के मुताबिक...
मै वीर सावरकर नगर हीरापुर में अपने परिवार के साथ रहता हू ड्रायवर का काम करता हू 14.01.24 को रात करीबन 10.00 बजे माना विमानतल रायपुर के सामने सवारी लेने के लियें मै और मेरा भाई नवतेज सिंह खडे थे कि उसी समय विमानतल के सामने खडा हुआ टैक्सी चालक तुराब अली तुम लोग यहां से चले जाओ कहकर सार्वजनिक स्थान पर बेवजह मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर रहा था जिसे मेरे द्वारा गाली गलौच करने से मना करने पर तुराब अली आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तो पास खडा मेरा भाई नवतेज सिंह बीच बचाव करने आया तो तुराब अली उसके साथ भी अश्लील गाली गलौच मारपीट किया है मारपीट से मुझे नाक में तथा मेरे भाई नवतेज सिंह के गले में चोट आया है।
मालूम हो कि ये पहली दफा नहीं है जब एयरपोर्ट में सवारी को लेकर ड्राइवरों का गुट आपस में भिड़े हो, इसके पहले भी कई बार ड्राइवर हो या फिर पार्किंग कर्मचारियों के बीच मारपीट की कई घटनाएं सामने आती रही है।