Railway News: यात्रियों के लिए खुशखबरी: दिवाली, छठ पर चलेगी 283 स्पेशल ट्रेनें, घर जाने में होगी सुविधा...
नईदिल्ली। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए 283 स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों के शुरू होने पर दिवाली छठ में घर जाने वालों को सुविधा होगी। साथ ही उन्हें कन्फर्म टिकट भी मिलेगा। यात्रियों को गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें कुल 4,480 फेरे लगाएंगी। रेलवे जल्द ही इन ट्रेनों को शुरू कर यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
रेलवे की ओर से हर जोन में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्व मध्य रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेन, कुल 512 फेरे लगाएंगी। पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल ट्रेने, कुल 1,262 फेरे। उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल ट्रेने, कुल 1,208 ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के शुरू होने से नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, सहरसा, जोगवनी, गोरखपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, दरभंगा जैसे शहरों से आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बता दें, पिछले साल 2022 में 216 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी।
रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए उपाय किए गए हैं। प्राथमिकता के आधार पर ट्रेन सेवा में किसी भी व्यवधान से निपटने के लिए विभिन्न अनुभागों में कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है।