Rail News: रेल यात्रीगण ध्यान दें आज रद्द रहेगी उत्कल एक्सप्रेस: एक दिसंबर से ये ट्रेन भी नहीं चलेंगी
Rail News: पेयरिंग रैक के अत्यधिक विलम्ब से चलने के कारण 30 नवम्बर 2024 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Rail News: बिलासपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे से प्राप्त सूचना के अनुसार पेयरिंग रैक के अत्यधिक विलम्ब से चलने के कारण 30 नवम्बर 2024 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग व अन्य संरक्षा संबंधित कार्य हेतु पावर ब्लॉक के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग एवं अन्य संरक्षा संबंधित कार्य हेतु पावर ब्लॉक लिया जायेगा | जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा |
रद्द होने वाली गाड़ियां
0 01 दिसम्बर से 04 दिसम्बर 2024 तक गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
0 03 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
राजधानी एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु गाड़ी संख्या 12442/12441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 03 दिसंबर 2024 से तथा गाड़ी संख्या 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 05 दिसंबर 2024 से उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।