UP Weather Update: कुदरत का कहर! परिवार पर मौत बनकर गिरी आसमानी बिजली, इतने लोगों की हुई मौत
बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियां शामिल हैं। बच्चियों की उम्र महज 5 और 3 साल थी।
UP Weather Update: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर कहर बरपाया है। प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियां शामिल हैं। बच्चियों की उम्र महज 5 और 3 साल थी।
मौत बनकर गिरी बिजली
हादसा उस वक्त हुआ, जब पूरा परिवार घर में सो रहा था। बिजली गिरने से मकान में आग लग गई और चारों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। शव इस कदर जल चुके थे कि केवल कंकाल बचे। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दल को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बीते 24 घंटे में 15 लोगों की मौत
यह सिर्फ एक घटना नहीं है। बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 15 लोगों की जान चली गई है। प्रयागराज और ललितपुर में 4-4, औरैया में 3, हमीरपुर में 2, जबकि जालौन और महोबा में 1-1 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद लोगों ने सतर्कता नहीं बरती, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
हीटस्ट्रोक से 7 लोगों की मौत
वहीं हीटवेव यानी लू की वजह से भी हालात चिंताजनक हैं। बीते एक दिन में हीटस्ट्रोक के कारण 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी में 4 और सोनभद्र, गाजीपुर और मिर्जापुर में एक-एक मौत दर्ज की गई है। तेज गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
47 जिलों में बारिश का अलर्ट
इस बीच, कुछ जिलों में बारिश ने राहत दी है। सहारनपुर, गोंडा, इटावा और बिजनौर में सुबह से ही बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी तड़के 3 बजे हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज राज्य के 47 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है।
18 जिलों में लू का खतरा
इसके अलावा, 18 जिलों में लू का खतरा बना हुआ है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी सतर्कता बरतें, खुले में न जाएं और मौसम के पूर्वानुमान का ध्यान रखें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।