PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी का रायपुर दौरा, सीएम भूपेश ने हाई लेवल बैठक में की तैयारियों की समीक्षा

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। पीएस सुरक्षा में तैनात रहने वाली एसपीजी की टीम भी आज रायपुर पहुंच गई है। इधर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने आला अफसरों की बैठक में पीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।

Update: 2023-07-04 14:32 GMT
PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी का रायपुर दौरा, सीएम भूपेश ने हाई लेवल बैठक में की तैयारियों की समीक्षा
  • whatsapp icon

रायपुर। PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्‍तीगसढ़ प्रवास की तैयारियों की मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने आज समीक्षा की। सीएम भूपेश ने अपने निवास कार्यालय में हाई लेवल की बैठक की। आगमन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा करते हुए उन्‍होंने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के दिए निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- पीएम के रुप में मोदी की अब तक की छत्‍तीसगढ़ यात्रा...

सीएम भूपेश की इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा व एसीएस सुब्रत साहू सहित अन्‍य उच्‍च अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रवास के दौरान छत्‍तीसगढ़ को भारत माला परियोजना सहित कुछ और सौगात देंगे। यह पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के मंच पर राज्‍यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रह सकते हैं।

पीएम का स्‍वागत करने जाएंगे सीएम

प्रधानमंत्री मोदी के दौरा के साथ ही इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि क्‍या सीएम भूपेश मोदी का स्‍वागत करने एयरपोर्ट जाएंगे। बताते चले कि पिछली बार (2019) में पीएम मोदी ओडिशा जाते वक्‍त कुछ देर के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर रुके थे तब सीएम भूपेश उनसे मिलने एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले जब पीएम यहां रायगढ़ आए थे तब सीएम के बदले मंत्री शिव कुमार डहरिया ने राज्‍य सरकार की ओर से मोदी का स्‍वागत किया था। दरअसल उसी दिन बतौर वित्‍त मंत्री सीएम भूपेश विधानसभा में बजट पेश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: मोदी का वह छत्‍तीसगढ़ दौरा जिसमें चर्चा में रहा एक कलेक्‍टर का काला चश्‍मा...

Full View

Tags:    

Similar News