PLGA Week: उप सरपंच की हत्या: पीएलजीए सप्ताह से पहले नक्सलियों ने मचाया उत्पात
PLGA Week:
PLGA Week: रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में सक्रिय नक्सलियों ने 2 दिसंबर से पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह मनाने की घोषणा की है। इससे पहले ही नक्सलियों ने बस्तर में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। एक दिन पहले नक्सलियों ने कांकेर जिला में एक उप सरपंच की हत्या कर दी। नक्सलियों ने पर्चा जारी कर इस हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।
जानकारी के अनुसार कांकेर जिला के कंदाड़ी गांव के उप सरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी। पीवी 62 गांव में मोबाइल टावर में आग के साथ ही संगम जाने वाली पक्की सड़क को भी जगह-जगह खोद दिया है।
बता दें कि नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह कल से शुरू हो रहा है, जो 8 दिसंबर तक चलेगा। इसको लेकर नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प तरफ से एक लिखित बयान जारी किया गया है। इसमें नक्सलियों ने इजराइल- फिलिस्तीन युद्ध् का भी उल्लेख करते हुए गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई का विरोध किया है। इधर, नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह मनाने की घोषणा को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट हैं।