पटवारी परीक्षा के परिणाम घोषित: 24 जिलों के लिए 24 अप्रैल को सम्पन्न हुई थी परीक्षा, राजधानी न्यायधानी के लिए नहीं थे एक भी पद, यहां देखें रिजल्ट

छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा, टवारी परीक्षा के परिणाम घोषित, देखे रिजल्ट,

Update: 2022-06-09 09:17 GMT

रायपुर 9 जून 2022। व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम व्यापम ने जारी कर दिए हैं। 24 जिलो के रिक्त पदों के लिए 24 अप्रैल को सुबह दस से सवा एक बजे तक एक ही पाली में ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा व्यापम द्वारा ली गयी थी। जिसके बाद 13 मई को व्यापम ने मॉडल आंसर जारी कर 18 मई तक दावा आपत्ति मंगाई थी। 24 जिलो के लिए हुई परीक्षा में राजधानी रायपुर व न्यायधानी बिलासपुर के लिए एक पद भी नही था। लिहाजा इन जिलो के लिए परीक्षा आयोजित नही की गई थी। जिन 24 जिलों के लिए परीक्षा ली गयी उनके परिणाम जिलेवार घोषित किये गए हैं। अभ्यर्थी vyapam. cgstate. gov. in पर रोल नम्बर अंकित कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News