दीपावली के मौक़े पर लाइसेंसी बंदुक से हर्ष फ़ायरिंग और वीडियो: बंदूक जप्त.. पुलिस ने धारा 30 का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा

Update: 2021-11-09 14:49 GMT

जशपुर,9 नवंबर 2021। दीपावली के मौक़े पर मित्र को लायसेंसी बंदूक़ देना भारी पड़ गया है। 12 बोर की लायसेंसी रायफल मित्र को दी गई जिसने हवाई फ़ायर किया और वीडियो स्टेट्स पर डाल दिया। सोशल मीडिया साइट के स्टेट्स पर हवाई फ़ायरिंग के इस स्टेट्स को देखते ही किसी स्थानीय नागरिक ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद बंदुक तो जप्त हुई ही साथ ही लायसेंस की शर्तों के उल्लंघन के हवाले के साथ एक पत्र भी कलेक्टर को भेजा गया है।

सोशल मीडिया एकाउंट के स्टेट्स पर लगाया गया वो वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है। वह ज़िले के पत्थलगांव इलाक़े का है। बंदुक और लायसेंस शुभम शर्मा नामक व्यक्ति के नाम पर जारी था।12 बोर की बंदुक शुभम ने कथित तौर पर दीवाली के आसपास अपने मित्र को दी थी।जिसे सोशल मीडिया साइट पर फ़ायरिंग के वीडियो के साथ जारी किया गया था।

कप्तान विजय अग्रवाल ने बताया "वीडियो को लेकर यह जानकारी आई है कि वह दीवाली के आसपास का है जिसे हालिया दिनों सोशल मीडिया पर डाला गया.. बंदुक जप्त कर ली गई है और शस्त्र अधिनियम की धारा 30 का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेज दिया गया है"

शस्त्र अधिनियम की धारा 30 के तहत जबकि प्रतिवेदन जाता है तो पुलिस उसमें यह सूचित करती है कि शस्त्र धारक को जिन शर्तों के तहत बंदुक दी गई थी, उसका शस्त्र धारक ने उल्लंघन किया है। इस प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर शस्त्र लायसेंस सीमित समय के लिए या स्थाई रूप से रद्द कर सकते हैं।

Similar News