New Rail Concessions: कोरोना काल से बंद है वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों और शिक्षकों को रेल यात्रा में मिलने वाली छूट
New Rail Concessions नई दिल्ली। रेल यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों सहित अन्य वर्ग को दी जाने वाल छूट कोरोना काल से बंद है। रेलवे ने इसे फिर से शुरू करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। इस बीच एक पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि रेलवे ने छूट फिर से शुरू कर दी है, लेकिन रेलवे ने इससे इन्कार किया है। दक्षिण पूर्व मघ्य रेलवे के पीआरओ शिव प्रसाद ने बताया कि रेलवे की तरफ से अभी वरिष्ठ नागरिकों रेल यात्रा में रियायत के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।