नायब तहसीलदार और पटवारी की पिटाई: लकड़ी चोरों ने नायाब तहसीलदार और पटवारी को बेदम पीटा, 5 आरोपी गिरफ्तार

नायब तहसीलदार और पटवारी की पिटाई...

Update: 2022-10-20 07:00 GMT

जीपीएम। लकड़ी चोरी रोकने गए नायब तहसीलदार,पटवारी व कोटवार की अवैध पेड़ काटने वालो ने पिटाई कर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला तहसील में अविनाश कुजूर नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ है। उन्हें अपने पटवारी भानु साय से सूचना मिली कि ग्राम सारबहरा के बहेलिया टोला में कुछ लोग अवैध रूप से पेड़ की कटाई कर रहे है। और परिवहन करने वाले है। जिस पर नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर अपने साथ पटवारी भानु साव व कोटवार दुर्गेश मोंगरे को लेकर मौके पर पहुँचे। जहां ट्रेक्टर चालक रेड करने वाली टीम को देखकर भाग गया।

जब नायब तहसीलदार व उनकी टीम मौके पर लिखा पढ़ी कर रही थी तब सरबहरा के छत्रपाल उर्फ छतरू, प्रदीप बैगा, जयकरण धनुहार, और उसके लड़के विकास व विक्रम धनुहार वहां पहुँच कर पटवारी भानू साय से मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पर नायब तहसीलदार व कोटवार के साथ भी मारपीट कर दी। मौका पाकर नायब तहसीलदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस पार्टी के पहुँचने पर सभी आरोपी फरार हो गए।

नायब तहसीलदार को लिखित रिपोर्ट पर गौरेला थाना में अपराध क्रमांक 410/22 धारा 186,353,332, 323, 294, 506, 147,34 के तहत शासकीय कार्य मे व्यवधान उत्तपन्न करने व शासकीय सेवक के साथ मारपीट करने का मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की जानकारी लगने पर एसपी यू उदय किरण में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर रवाना किया। जिसके बाद घटना में शामिल आरोपी छत्रपाल धावरिया,प्रदीप बैगा, जयकरण धनुहार, विकास धनुहार,विक्रम धनुहार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Tags:    

Similar News