Naxalite encounter in Sukma 2024: सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद, 14 जख्मी, गश्त पर निकली टुकड़ी पर नक्सलियों ने किया हमला
Naxalite encounter in Sukma: बस्तर में आज फिर नक्सलियों ने तांडव मचाते हुए गश्त पर निकली फोर्स को निशाना बनाया। हमला वहीं हुआ, जहां 2021 में नक्सल एनकाउंटर में 23 जवान शहीद हुए थे।
Naxalite encounter in sukma 2024: सुकमा/रायपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा जिले के बार्डर पर माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के तीन जवान शहीद हो गए। हमले में 14 जवान घायल बताए जा रहे हैं। बस्तर के आईजी पी0 सुंदरराज ने सीआरपीएफ के तीन जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है।
अफसरों ने बताया कि बीजापुर-सुकमा जिले के बार्डर पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी इलाके में 2021 में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हुए थे।
सूत्रों के अनुसार, सुकमा पुलिस ने टेकुलगुडम में सुरक्षाबल के जवानों के लिए आज ही नया कैंप खोला है। कैंप के पास जोनागुडा-अलीगुडा की ओर एसटीएफ और डीआरजी के जवान गस्त सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों ने फोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 14 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को चोपर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चार जवानों की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है। कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों के साथ अब भी मुठभेड़ जारी है। घटना सुकमा के टेकलगुड़ा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, जिला सुकमा/बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में (थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा) नक्सल गतिविधि के ऊपर अंकुश लगाते हुये क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा से लाभान्वित करने हेतु आज नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित की गई।
कैम्प स्थापना के पश्चात् जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त सर्चिंग कर रही कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षा बल द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्यवाही किया गया। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गये। उक्त मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुये & गोली लगी तथा 14 जवान घायल हुये। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है तथा ईलाज हेतु रायपुर भेजा जा रहा है। वर्ष 2021 में टेकलगुड़ेम के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 23 जवानों की शहादत हुई थी l