Naxalite attack: सेफ जोन में फंसी फोर्स: बस्‍तर में करीब पौने दो साल बाद सुरक्ष बलों पर बड़ा अटैक

Naxalite attack: बीजापुर में नक्‍सलियों ने आज आईईडी ब्‍लास्‍ट कर जवानों की गाड़ी उड़ा दी। इस घटना में डीआरजी के आठ जवान शहीद हो गए। वाहन चालक की भी मौत हो गई है।

Update: 2025-01-06 12:06 GMT

Naxalite attack: रायपुर। बस्‍तर में नक्‍सलवाद अंतिम दौर में है। फोर्स नक्‍सलियों पर लगातार भारी पड़ रही है। बीते एक साल में सुरक्षा बलों ने दो सौ से ज्‍यादा नक्‍सलियों को ढेर कर दिया। इस दौरान नक्‍सलियों की तरफ से कई बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन फोर्स उनकी जाल में नहीं। कुछ एक मुठभेड़ में जवान शहीद हुए, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

आज नक्‍सलियों ने छिपकर आईईडी ब्‍लास्‍ट कर जवानों से भारी एक गाड़ी को उड़ा दिया। इस घटना में अब तक 8 जवानों के शहीद होने की सूचना है। वहीं, वाहन चालक की भी मौत हो गई है। अप्रैल 2023 के बाद बस्‍तर में यह नक्‍सलियों का सबसे बड़ा हमला है। 26 अप्रैल 2023 को नक्‍सलियों ने दंतेवाड़ा में जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया था। इस घटना में 10 जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले 3 अप्रैल 2021 में बीजापुर में नक्सलियों एंबुश में फंसे 23 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से फोर्स लगातार हावी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज नक्‍सलियों से एक तरफ से सेफ जोन में घात लगाकर हमला किया। दरअसल, जिस फोर्स पर नक्‍सलियों ने हमला किया वह दो दिन के ऑपरेशन के बाद जिला मुख्‍यालय लौट रही थी। नक्‍सलियों ने उनके रास्‍ते में पक्‍की सड़क पर आईईडी लगा रखा था। सूत्रों के अनुसार जहां नक्‍सलियों ने अटैक किया, उसे क्षेत्र में लंबे समय से नक्‍सलियों की गतिविधि नहीं थी।

2026 तक नक्‍सलवाद के खत्‍मे का लक्ष्‍य

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक छत्‍तीसगढ़ समेत पूरे देश से नक्‍सलवाद के खात्‍मा का लक्ष्‍य रखा है। प्रदेश में सत्‍ता परिवतर्न के बाद से इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए बस्‍तर में नक्‍सलियों के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रही है। इसका असर यह हुआ है कि अब नक्‍सलवाद बस्‍तर संभाग के छोटे हिस्‍से में सिमट कर रह गई है।

बस्‍तर में अब तक हुए बड़े नक्‍सली हमले

20 जून 2009 दंतेवाड़ा : सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद।

6 अप्रैल 2010 दंतेवाड़ा: सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद।

17 मई 2010 दंतेवाड़ा: स्पेशल टीम के 12 जवान शहीद।

29 जून 2010 नारायणपुर: सीआरपीएफ के 27 जवान शहीद।

19 अगस्त 2011 बीजापुर: 11 जवान शहीद।

13 मई 2012 बचेली: सीआईएसएफ के 6 जवान शहीद।

11 मार्च 2014 बीजापुर: सीआरपीएफ के 15 व राज्‍य पुलिस के 5 जवान शहीद।

11 मार्च 2017 दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद।

24 अप्रैल 2017 सुकमा: सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद।

13 मार्च 2018 सुकमा: आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद।

22 मार्च 2020 सुकमा: 17 जवान शहीद।.

3 अप्रैल 2021 बीजापुर: 23 जवान शहीद।

Tags:    

Similar News