Mumbai News: 40वीं मंजिल से लिफ्ट गिरी, सात मजदूरों की मौत, पुलिस जांच में जुटी...
मुंबई। निर्माणाधीन इमारत की 40वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में चार बिहार के थे। घटना ठाणे के बाल्कुम इलाके की है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट की केबल टूटने के चलते ये हादसा हुआ। फिलहाल घटना की जांच की जा रही। साथ ही हादसे की जानकारी पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दे दी है।
जानकारी, रविवार की शाम बाल्कुम इलाके के घोड़बंदर रोड पर स्थित एक इमारत के निर्माण का कार्य चल रहा था। शाम में काम खत्म होने के बाद सभी मजदूर 40वीं मंजिल से लिफ्ट में सवार होकर नीचे उतर रहे थे। इस दौरान लिफ्ट अचानक खराब हो गई और केबल टूटने से सात मजदूर नीचे गिर गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि सातों की मौके पर ही मौत हो गई।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि लिफ्ट की एक सहायक केबल टूट गई, जिससे शाम करीब साढ़े पांच बजे ये घटना हुई। सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल और फायर ब्रिगेड कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और बेसमेंट पार्किंग से श्रमिकों को बाहर निकाला।
मृतकों में बिहार के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के टभका गांव वार्ड-10 के सुनील कुमार दास(35), रूपेश कुमार दास(23), कारी दास(35) और मंजेश चौपाल(35) की हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।