MP News: चुनाव ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी की मौत, अचानक बिगड़ी तबियत, खुद पहुंचे अस्पताल...
भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल में शुक्रवार को मतदान के दौरान ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई। अधिकारी का नाम रावेंद्र प्रसाद गर्ग था और उनकी ड्यूटी जयसिंह नगर विधानसभा में लगाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक, शहडोल के बराक्ष हायर सेकेंडरी स्कूल में रावेंद्र प्रसाद प्रभारी प्राचार्य के पद पर थे। उनकी ड्यूटी चुनाव को देखते हुए पीठासीन अधिकारी के तौर पर लगाई गई थी। शुक्रवार को वो जयसिंह नगर मतदान केंद्र में कार्य कर रहे थे।
17 नवम्बर की शाम अचानक उनकी तबियत बिगड़ी। इसके बाद अपने निवास स्थान ब्यौहारी पहुंचे और सिविल अस्पताल में उपचार करा रहे थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। शव का पीएम कराया गया, जिसमे मौत का कारण डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया।
बता दें कि पीठासीन अधिकारी का उपचार पहले से ही उनके गांव ब्यौहारी में चल रहा था।