Mohan markam Biography in Hindi: शिक्षाकर्मी की नौकरी छोड़ कर मोहन मरकाम पहुंचे राजनीति में, पीसीसी चीफ और अब कैबिनेट मंत्री

Mohan markam Biography in Hindi मोहन मरकाम आज से भूपेश कैबिनेट के मंत्री बन गए हैं। मरकाम एमए तक की पढ़ाई की है।

Update: 2023-07-14 06:33 GMT
Mohan markam Biography in Hindi: शिक्षाकर्मी की नौकरी छोड़ कर मोहन मरकाम पहुंचे राजनीति में, पीसीसी चीफ और अब कैबिनेट मंत्री
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार में मंत्री बनाए गए मोहन मरकाम शिक्षा कर्मी रहे हैं। वे बस्‍तर संभाग के कोंडगांव से दूसरी बार के विधायक हैं।

मरकाम का जन्‍म 15 सितंबर, 1967 को ग्राम - टेड़मुड़ा, जिला – कोण्डागांव में हुआ था। उनके पिता का नाम स्व. श्री भीखराय मरकाम है। मरकाम ने दो विवाह किया है। उनकी पहली शादी 24 अप्रैल, 1998 को ललिता मरकाम से और दूसरी 31 जुलाई, 2010 मैना मरकाम से हुई। मरकाम के तीन पुत्र और एक पुत्री है।

मरकाम भूगोल विषय में एमए हैं और कृषि के साथ व्यवसाय उनकी जीविका का साधन है। समाजसेवा, खेलकूद, धार्मिक गतिविधियों में शामिल होना उनकी रुचि में शामिल हैं।

राज्‍य विधानसभा से 2017-18 में उत्कृष्ट विधायक पुरस्‍कार से सम्‍मानित मरकाम नई दिल्‍ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस अवसर पर होने वाले परेड बतौर एनसीसी कैडेट शामिल हो चुके हैं। उन्‍होंने मलेशिया की यात्रा की है।

मरकाम 2010 में जिला प्रतिनिधि बने। पहले वे शिक्षा कर्मी वर्ग – 2 और फिर शिक्षा कर्मी वर्ग – 1 के पद पर काम कर चुके हैं। एलआईसी में मरकाम विकास अधिकारी और सीनियर एजेन्सी मैनेजर के पद पर काम कर चुके हैं।

मरकाम 2013 में प्रथम बार और 2018 में दूसरी बार विधायक चुने गए।


Full View

Tags:    

Similar News