CG में अब मास्क पर होगी सख्तीः चीफ सिकरेट्री ने धान खरीदी सिस्टमेटिक करने कलेक्टर-एसपी को साथ बैठकर होमवर्क करने दिया निर्देश

Update: 2021-11-30 12:49 GMT

रायपुर, 30 नवंबर 2021। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉॅन को लेकर चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन आज कलेक्टर, एसपी कांफ्रेंस में गंभीर दिखे। उन्होंने कलेक्टर, एसपी से दो टूक कहा कि अब लोग मास्क पहनकर घर से निकले, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। धान खरीदी को लेकर उन्होंने आईजी, कलेक्टर और एसपी की भागीदारी तय करने कहा। सीएस ने कहा कि कलेक्टर-एसपी बैठकर होम वर्क कर लें कि कहां व्यवस्था बिगड़ सकती है, किस जगह पर लॉ एंड आर्डर की स्थिति बन सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी दिक्कत आए तो रिस्पांस जल्दी होना चाहिए। इसके लिए कलेक्टर-एसपी अनिवार्य तौर पर साथ में धान खरीदी केंद्रों का मुआयना भी करें।

Tags:    

Similar News