मॉल में लगी आग, घटना के दौरान मॉल में भारी संख्या में बच्चे और महिलाएं...मची अफरातफरी
बिलासपुर। न्यायधानी के बीच शहर में स्थित मॉल में आग लग गयी। आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। छुट्टी होने के चलते मॉल में भीड़ थी। आग लगने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मॉल को खाली करवाया। किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है पर मॉल में अब भी धुंआ भरा हुआ है। प्रशासन की टीम अभी भी मौके पर है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग में मैग्नेटो माल स्थित है। यहा की फूड कोर्ट के किचन में शाम लगभग 4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग किचन से बाहर फैलने लगी और चारो तरफ धुंआ फैल गया। छुट्टी का दिन होने की वजह से माल में शॉपिंग करने आने वालों, मूवी देखने वालों व खाने पीने वालों की भीड़ लगी हुई थी। आग से जनहानि की आशंका को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की टीम ने जल्द से जल्द मॉल को कर्मचारियों व आने वाले ग्राहकों से खाली करवाया। इस दौरान बीच मे ही मूवी शो भी बंद कर दी गयी।
फूड कोर्ट मॉल में तीसरी मंजिल पर स्थित है। तीसरी मंजिल पर आग व धुएं से गहमा गहमी की स्थिति रही। मौके पर पहुँचे सीएसपी संदीप पटेल ने बताया कि "मॉल को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है। साथ ही कोई भी जनहानी आगजनी से नही हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नही चल पाया है। मौके पर एसडीआरएफ़ की टीम भी आई है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। बस धुंए के निकलने का इंतजार किया जा रहा है।"