Mahasamund News: किसान पंजीयन की अंतिम तिथी 30 सितंबर तक, किसानों से पंजीयन हेतु अपील, बायोमेटिक आधार बेस्ड होगी धान खरीदी
महासमुंद। खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पंजीयन अपने चरम पर है। जिले में 1 लाख 53 हजार किसानों का डेटा कैरीफारवर्ड/पंजीयन सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है। अभी तक 1 लाख 18 किसानों का डेटा कैरी फारवर्ड किया जा चुका है। नोडल अधिकारी एवं कृषि विभाग ने बताया कि किसानों से सुगमतापूर्वक आधार बेस्ड खरीदी हेतु किसानों का डेटा कैरी फारवर्ड किया जाना अनिवार्य है।
किसान को समिति में अपने निकट संबधी को नामिनी नियुक्त करने की सुविधा दी जा रही है। जिससे नियुक्त नामनी द्वारा धान का विक्रय किया जा सकता है। नोडल अधिकारी ने जिले के शेष 35, 500 किसानों से अपील की है कि समिति में उपस्थित होकर अपना डेटा कैरीफारवर्ड/नामिनी 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से नियुक्त करावें ताकि सुगमतापूर्वक धान का उपार्जन किया जा सकें।