Korba News: झूम बराबर झूम शराबी: चुनाव ड्यूटी छोड़कर शराब के नशे में मस्त सब इंस्पेक्टर को एसपी ने किया सस्पेंड

Korba News: चुनाव के दौरान विवाद की स्थिति ना बने और ग्रामीण शराब के नशे में आपस में झगड़ ना पड़े, इन सबके लिए पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखी जाती है। यहां तो उल्टा हो गया। शराब के नशे में इस गांव से उस गांव घुम और झूम रहे शराबी सब इंस्पेक्टर की शिकायत ग्रामीणों ने आला अफसरों से कर दी। शिकायत सही पाए जाने पर एसपी ने शराबी सब इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया है।

Update: 2025-02-24 07:51 GMT
Korba News: झूम बराबर झूम शराबी: चुनाव ड्यूटी छोड़कर शराब के नशे में मस्त सब इंस्पेक्टर को एसपी ने किया सस्पेंड

IPS Vikas Kumar Suspended

  • whatsapp icon

Korba News: कोरबा। यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई थी। सब इंस्पेक्टर अपने क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी करना छोड़ अन्य क्षेत्र में शराब के नशे मे धुत्त होकर घूम रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत के बाद अधिकारियों ने पुलिस टीम भेजकर सब इंस्पेक्टर का मुलाहिजा करवाया। मुलाहिजा में शराब के नशे की पुष्टि होने पर एसआई को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने निलंबित कर दिया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में रविवार 23 फरवरी को वोटिंग चल रही थी। पाली ब्लॉक में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने मतदान दल के साथ पुलिस बल की एक दिन पहले ही मतदान केंद्र समेत आसपास के क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई थी। इससे पहले शनिवार रात 10 बजे पाली ब्लॉक के नुनेरा चोकपारा में कुसमुंडा थाना में पदस्थ एसआई दादूरैया सिंह ठाकुर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वर्दी में होते हुए भी शराब पीने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया।

मामले की सूचना एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत चुनाव अधिकारी को दी गई। एसपी के निर्देश पर पाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर सब इंस्पेक्टर को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सब इंस्पेक्टर को पाली अस्पताल ले जाकर मेडिकल टेस्ट करवाया गया। रिपोर्ट में शराब सेवन करना पाए जाने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एसआई दादूरैया सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Tags:    

Similar News