Kanker News: गायों की मौत से दहशत में पूरा गांव, लगवा रहा रेबीज का इंजेक्‍शन, जानिये क्‍या है मामला

Kanker News:

Update: 2024-08-02 14:39 GMT

Kanker News: कांकेर। जिन गायों के दूध से बना प्रसाद पूरा गांव खाया उनकी अचानक मौत हो गई। गायों के मरने के बाद खुलासा हुआ कि उन्‍हें पागल कुत्‍तों ने काट लिया था, इसकी वजह से उनकी रेबीज से मौत हो गई। इससे पूरा गांव दहशत में है। अब प्रशासन कैंप लगाकर ग्रामीणों का वैक्‍सीनेशन करा रहा है।

मामला कांकेर के विवेकानंद नगर ग्राम पंचायत के गांव पीवी की है। वहां दो दुधारू गाय को पागल कुत्ते ने काटा। दो माह बाद मवेशी की मौत हो गई। मवेशी की मौत होने के बाद ग्रामीणों को गाय को कुत्ते के काटे जाने की जानकारी हुई। पशु मालिक द्वारा मवेशी को कुत्ते के काटने के बाद गाय के दूध को गांव में होने वाले पूजा में मिठाई देने भी बेच दिया।

इसकी मिठाई बनाकर पूरे ग्रामीणों की बांटी गई। इसके बाद पशु पालक अपने बचाव के लिए गोपनीय तरीके से अस्पताल पहुंचकर रैबीज का इंजेक्शन लगवा लिया, लेकिन इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी। अब इसकी खबर लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कैंप लगाकर लोगों को रैबीज की वैक्सीन ग्रामीणों को लगाई जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया गांव में पिछले माह तीन घरों में सत्यनारायण की पूजा हुई। बंगाली समाज द्वारा पूजा में मुख्य रूप से छीनी प्रसाद बनाया जाता है, इसमें इसमें कच्चे दूध का उपयोग किया जाता है। इसे लगभग पूरे गांव के लोगों ने ग्रहण किया था। डॉक्टरों ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी को रैबीज के एक-एक इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।

आरएमए प्रीतिलता दास ने बताया कि सुरक्षा के लिए लगा रहे वैक्सीनः कापसी स्वास्थ्य केंद्र आरएमए प्रीतिलता दास ने कहा इससे कोई बीमारी नहीं होती। रैबीज वायरस न फैले। लोगों को सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। इसकी जानकारी बीते दिनों ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। स्वास्थ्य टीम के साथ वैक्सीन लगाई जा रहा है।

पंचायत सचिव विपुल मंडल के अनुसार ग्रामीणों ने बताया दोनों गाय को लगभग दो माह पहले पागल कुत्ते ने काटा था। लेकिन गांव के लोगों को इसकी जानकारी नहीं दी। इसका पता तब चला जब उन दोनों लोगों की गायों की मौत हो गई, तब इसकी जानकारी हुई। गाय मालिक सोसाइटी में दूध बेचकर पैसे कमाता रहा।

Tags:    

Similar News