Jashpur News: CG-सस्पेंड न्यूज: वित्तीय गड़बड़ी और लाखों खर्च कर सामुदायिक भवन को बंगला बनाने वाली महिला अफसर को सरकार ने किया सस्पेंड

Update: 2023-04-11 13:40 GMT

Jashpur News: जशपुर। वित्तीय अनियमितता और लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक भवन को बंगला बनाने वाली मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योत्सना महंत को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। अफसर के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच कलेक्टर रवि मित्तल ने कराई थी। डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने महिला अधिकारी के खिलाफ कई गड़बड़िया पाई थी। इनमें पांच करोड़ के काम बिना चेयरमैन कौंसिल के अनुमोदन के ठेकेदारों को देना भी शामिल था। इसके अलावा सरकारी खजाने से सामुदायिक भवन का इंटीरियर करके उसे बंगले में तब्दील करने का भी मामला सामने आया था। जांच कमेटी ने शिकायतों को सही पाया। इसके बाद कलेक्टर रवि मित्तल ने सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखा था।

कलेक्टर के पत्र पर कार्रवाई करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के द्वारा आदेश जारी कर जशपुर नगर पालिका परिषद की मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो को निलंबित कर दिया है। कार्य व्यवस्था के संचालन हेतु जशपुर के नायब तहसीलदार सुशील कुमार सेन को नगर पालिका परिषद जशपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। देखे आदेश...


Chhattisgarh News: महिला अफसर का कारनामा: सरकारी खजाने से लाखों खर्च कर सामुदायिक भवन को बंगला बना लिया, कलेक्टर की जांच में मिली करोड़ों की अनियमितता, देखिए जांच रिपोर्ट...

Chhattisgarh News: जशपुर। जशपुर नगरपालिका परिषद की मुख्य नगरपालिका अधिकारी के खिलाफ जांच में गंभीर अनियमितता उजागर हुई है। इसमें करोड़ों की वित्तीय अनियमितता के साथ ही सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में लेटलतीफी भी शामिल है। महिला अधिकारी ने बिना प्रेसिडेंट कौंसिल से अनुमोदन कराए पांच करोड़ के काम ठेकेदारों को दे डाली। वहीं, गंभीर शिकायत यह भी है कि आम लोगों के शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम के लिए नगरपालिका ने सामुदायिक भवन बनवाए थे, अफसर ने इसे अपना आशियाना बना लिया। इसके साज-सज्जा पर 11 लाख से अधिक राशि भी खर्च कर डाली। पढ़ें पूरी खबर...

 Full View

Tags:    

Similar News