हर शुक्रवार को जनदर्शन: मुख्य सचिव ने विभाग प्रमुख और कलेक्टरों को दिए निर्देश; लोगों से मिलें, उनकी समस्याएं सुनें और हल करें

तीन दिन मुख्यालय और बाकी दिन दौरे पर रहने के निर्देश

Update: 2022-04-08 15:20 GMT

पटना, 08 अप्रैल 2022। प्रदेश के सभी आला अफसर तीन दिन मुख्यालय में बिताएंगे और बाकी दिन क्षेत्र का दौरा करेंगे। इनमें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव से लेकर कलेक्टर तक शामिल हैं। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने अफसरों को जिलों और पंचायतों में जाकर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, हर हफ्ते शुक्रवार को सभी अधिकारी अपने दफ्तर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उन्हें हल करेंगे।

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, संभाग आयुक्त और कलेक्टरों को पत्र भेजा है। अधिकारियों को निर्देश है कि एससी-एसटी बहुल क्षेत्र का खासतौर पर भ्रमण करें, जिससे यह स्पष्ट हो कि योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है, या नहीं। मुख्य सचिव के निर्देश के मुताबिक अफसर सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को मुख्यालय में ही मौजूद रहेंगे। शेष दिन क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा और मॉनिटरिंग करेंगे। मुख्यालय से जिलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग का दिन भी तय कर दिया गया है। मुख्यालय से मंगलवार के दिन ही कार्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग की जाएगी।

Tags:    

Similar News