Jaipur News: किडनैपर का प्‍यार: आरोपी को छोड़कर मां-बाप के पास नहीं जाना चाह रहा था बच्‍चा,दूर होते ही लगा चीख-चीख कर रोने ..जनिये क्‍या है मामला

Jaipur News: मासूम बच्‍चों के लिए कोई अपना पराया नहीं होता, जिससे प्‍यार मिले वही उसका हो जाता है। बच्‍चा यह नहीं देखता कि जो उससे प्‍यार कर रहा है वह अपराधी या उसका कोई अपना...पढ़‍िये जयपुर की यह स्‍टोरी

Update: 2024-08-30 08:06 GMT

Jaipur News: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

जयपुर पुलिस 14 माह पहले अगवा किए गए बच्‍चे की तलाश में लगी थी। अगवा किए गए बच्‍चे का नाम पृथ्‍वी है। जब वह अगवा हुआ तब उसकी उम्र 11 माह थी। लंबी खोजबीन के बाद पुलिस ने उसके अपहरणकर्ता उत्‍तर प्रदेश के वृंदावन में धरदबोचा और बच्‍चे को भी बरामद कर लिया। पुलिस अपहरकर्ता और बच्‍चे को लेकर जयपुर पहुंची, जहां उसके मां-बाप इंतजार कर रहे थे। बच्‍चे को देखकर जहां उनका चेहरा खुशी से खिल गया, लेकिन पुलिस जैसे ही पृथ्‍वी को आरोपी की गोद से लेकर उसके मां-बाप को सौंपने लगी बच्‍चा गला फाड़कर रोने लगा। वह अपने अपहरणकर्ता से दूर नहीं जाना चाह रहा था, पृथ्‍वी उसे पा पा कर रहा था। उसे देखकर आरोपी की आंखों से भी आंसू टपकने लगा।

दरअसल पृथ्‍वी को अगवा करने वाला कोई प्रोफेशन अपराधी नहीं है उसका नाम तनुज चाहर है। तनुज पहले उत्‍तर प्रदेश पुलिस में काम करता था, लेकिन लंबे समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण उसे निलंब‍ित कर दिया गया है। तनुज रिश्‍तेदार है। पुलिस के अनुसार आरोपी पृथ्‍वी की मां के मामा का बेटा है। यानी रिश्‍ते में वह पृथ्‍वी का मामा है।

पृथ्‍वी को अगवा करने के बाद तनुज उसे लेकर वृंदावन चला गया, जहां बाल और दाड़ी बढ़ाकर अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पृथ्‍वी और उसकी मां को अपने साथ रखना चाहता था। इसके लिए उसने पृथ्‍वी की मां पर दबाव भी बनाया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो बच्‍चे को अगवा कर ले गया।


Tags:    

Similar News