हाईकोर्ट ब्रेकिंग: रेडी टू इट पर हाईकोर्ट में 12 जनवरी को होगी सुनवाई, AG ने दिया आश्वासन...अभी किसी महिला समूहों को नहीं हटाया जा रहा

Update: 2021-12-07 10:31 GMT

बिलासपुर, 7 दिसंबर 2021। रेडी टू इट पर पर अब 12 फरवरी को होगी सुनवाई। रेडी टू इट का काम बीज विकास निगम को देने के सरकार के फैसले के खिलाफ महिला स्व सहायता समूहों ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी।

हाईकोर्ट में इस पर आज सुनवाई हुई। AG ने कोर्ट को बताया कि रेडी टू इट का नया आदेश 2 फरवरी 2022 से लागू होगा, तब तक किसी भी स्वसहायता समूह को हटाया नहीं जाएगा। 

कोर्ट में सरकार का पक्ष महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने रखा। उन्होंने कहा, स्वसहायता समूहों का मूल दायित्व गरम खाना बनाना और उसका वितरण करना है, सरकार इससे विमुख कहाँ हो रही। AG ने कहा कि तब तक समूहों को अंतरिम राहत नहीं दी जानी चाहिए। इस मामले की अगली सुनवाई अब 12 जनवरी को होगी। याचिकाकर्ताओं की तरफ़ से अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी एवं राकेश पाण्डेय ने पेरवी की

Tags:    

Similar News