हवाला का 25 लाख रुपये जब्त: मध्यप्रदेश से रायपुर डिलीवर करने जा रहे ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update: 2021-11-18 17:59 GMT

बलौदा बाजार, 18 नवंबर 2021। हवाला के माध्यम से रकम की अफरा तफरी करने वाले इंटरस्टेट रैकेट का सदस्य आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह 25 लाख रूप लेकर ट्रक में मध्यप्रदेश से रायपुर में डिलवर करने आ रहा था।

बलौदाबाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के सिवनी से एक ट्रक में हवाले की रकम जिले से होते हुए पार होने वाली है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए जिले की साइबर सेल की टीम व पुलिस की टीम ने बैजी टोल नाके पर घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की। इस दौरान एक ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के बोनट के पीछे से एक काले रंग का बैग मिला। पुलिस ने उसके सम्बंध में ड्राइवर से पूछताछ की तब ड्राइवर ने बताया कि यह बैग मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के घँसौर से एक व्यक्ति ने दिया है जिसे रायपुर में एक व्यक्ति लेने आने वाला है। ट्रक ड्राइवर से पुलिस ने पैसो के सम्बन्ध में कागजात पेश करने को कहा तो ड्राइवर कोई भी कागजात पेश नही कर सका। जिस पर पुलिस ने बैग से बरामद 25 लाख 30 हजार रुपये को जब्त कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

Tags:    

Similar News