कानन में खुशी और गम: 'रंभा' ने चार शावकों को जन्म दिया, लेकिन 'मौसमी' ने दम तोड़ा, गर्भ में ही मर चुके थे उसके बच्चे

बिलासपुर कानन पेंडारी में 2018 के बाद आए नन्हें मेहमान

Update: 2022-04-19 07:51 GMT

बिलासपुर, 19 अप्रैल 2022। कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में सोमवार को खुशी और गम साथ-साथ आई। बाघिन रंभा ने चार शावकों को जन्म दिया। सभी स्वस्थ हैं, लेकिन इसी दौरान शेरनी मौसमी को भी लेबर पेन हुआ। डिलीवरी के दौरान उसके बच्चे का गला फंस गया, जिससे असहनीय दर्द के कारण मौसमी की जान चली गई। उसके पेट में जो बच्चे थे, उनकी भी मौत हो चुकी थी। इस मामले में वन विभाग ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि शेरनी की देखभाल में कोई कमी तो नहीं हुई है।

सात साल बाद कानन में आई ऐसी खुशी

कानन पेंडारी में सात साल बाद ऐसी खुशी आई है, जब बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है। हालांकि 2018 से कानन में ब्रीडिंग बंद थी। इससे पहले 2015 में बाघिन चैरी ने एक साथ चार शावकों को जन्म दिया था। रंभा इन्हीं में से एक थी। जंगल सफारी से 2018 में लाए गए बाघ शिवाजी के साथ उसकी मेटिंग कराई गई थी। उसके गर्भधारण करने के बाद से ही अफसर लगातार निगरानी कर रहे थे। इससे पहले रंभा ने दो शावक भैरव व दुर्गा को जन्म दिया था।

Tags:    

Similar News