नशे से आजादी पखवाड़ा: 36 क्विंटल गांजा, नशीले टेबलेट, कैप्सूल व सिरप का किया गया नष्टीकरण...नशा मुक्त बनाने का दिया गया संदेश
रायगढ़ 27 जून 2022 । पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा 12 जून से 26 जून तक सभी जिलों में "नशे से आजादी पखवाड़ा" अभियान चलाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया है । दिशा निर्देशों के तारतम्य में इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत 40 से अधिक स्थानों पर रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन को नशा से होने वाले विभिन्न बीमारियां तथा नशे की भयावहता के विषय में चर्चा करते हुए नशे से होने वाले सामाजिक दुष्प्रभाव की जानकारी दिया गया ।
पखवाड़े दौरान बिलासपुर रेंज के सभी जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था । जिले के नोडल अधिकारी एडिशनल एसपी लखन पटले के नेतृत्व में बनाई गई टीम द्वारा पूर्व में नष्टीकरण के बाद से शेष 193 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में जप्त 35 क्विंटल 82 किलो 689 ग्राम गांजा, 13 नग गांजा के पौधे, 2176 नग नशीले टेबलेट, 238 कैप्सूल, 5082 नग 100ml वाली नशीले सिरप का नष्टीकरण के लिए बिलासपुर भेजा गया जहां विधिवत जप्त मादक पदार्थों का का वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी के साथ विधिवत नष्टीकरण किया गया है । जागरूकता पखवाड़े में आबकारी एक्ट के तहत सैकड़ों कार्यवाही की गई है जिसमें महुआ शराब के साथ देसी, अंग्रेजी शराब की जब्ती किया गया है । पखवाड़े के समाप्ति पश्चात आज थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा गांव, वार्ड तथा स्कूलों में छात्र छात्राओं जीवन में कभी ना नशा करने की शपथ दिलाई गई और जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया गया ।