Emergency Landing: इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान के दौरान यात्रियों को महसूस हुआ झटका

Emergency Landing: AI 171 हादसे के बाद से अब तक कई प्लाइट्स में तकनीकी खामियां सामने चुकी है और आज मंगलवार को भी सुबह इंडिगो एयरलाइंस की एक प्लाइट को तकनीकी खामी की वजह से आपात की स्थिति में इंदौर में ही लैंड कराना पड़ा। उड़ान के दौरान अचानक झटका लगने से यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया था।

Update: 2025-07-08 09:13 GMT

Emergency Landing

Emergency Landing: AI 171 हादसे के बाद से अब तक कई प्लाइट्स में तकनीकी खामियां सामने चुकी है और आज मंगलवार को भी सुबह इंडिगो एयरलाइंस की एक प्लाइट को तकनीकी खामी की वजह से आपात की स्थिति में इंदौर में ही लैंड कराना पड़ा। उड़ान के दौरान अचानक झटका लगने से यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया था।

फ्लाइट ने सुबह निर्धारित समय पर ही इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लेकिन कुछ ही देर बाद यात्रियों को विमान में हल्का कंपन और झटका महसूस हुआ। इस पर कई यात्रियों ने क्रू मेंबर्स से सवाल भी किए। थोड़ी देर में पायलट ने घोषणा की कि फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी आई है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से विमान को वापस इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड कराया जाएगा।

करीब 45 मिनट बाद विमान को सुरक्षित रूप से इंदौर एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान किसी यात्रियों को कोई शारीरिक नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सभी यात्री बेहद घबराए हुए थे। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया और एयरलाइंस की ओर से फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। एयरलाइंस प्रबंधन ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए सभी को टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया। साथ ही, अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं के लिए यात्रियों को अलग-अलग विकल्प दिए गए।

सूत्रों के मुताबिक तकनीकी टीम इस बात की जांच में जुटी है कि विमान में किस तरह की खराबी आई थी। वहीं नागर विमानन महानिदेशालय को भी इस इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दे दी गई है।

Tags:    

Similar News