Education News: पदोन्नति में विलंब- लेक्चरर व प्रिंसिपल के पदों पर प्रदोन्नति को लेकर लामबंद होने लगे शिक्षक संघ, शिक्षा सचिव के घेराव की बना रहे रणनीति

Education News: छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि संगठन की ओर से सरकार को अल्टीमेटम देकर शीघ्र पदोन्नति आदेश जारी करने के लिए आगाह किया जाएगा। आग्रह को ना मानने की स्थिति में दिसंबर माह में प्रदेश भर से शिक्षक एकत्रित होकर संचालक लोक शिक्षण एवं शिक्षा सचिव का घेराव करेंगे।

Update: 2024-11-11 06:32 GMT

Education News: दुर्ग। लेक्चरर व प्रिंसिपल के पदों पर लंबे से अटकी पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर शिक्षक संगठनों की नाराजगी एक बार फिर खुलकर सामने आने लगी है। बीते दिनों दुर्ग में आयोजित दिवाली मिलन समारोह के दौरान शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों और शिक्षकों के बीच एक बार फिर यह बहुप्रतिक्षित मुद्दा उठा। मुद्दा उठते ही इस पर रणनीति भी बननी शुरु हो गई है। शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला की अगुवाई में पदाधिकारियों व शिक्षकों ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। संगठन की ओर से राज्य सरकार को स्मरण पत्र के साथ ही अल्टीमेटम देने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी सकारात्मक पहल ना होने पर दिसंबर महीने में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। जाहिर सी बात है शिक्षक संगठन के इस निर्णय का दूरगामी असर दिखाई देगा। प्रदेश के अन्य शिक्षक संगठनों में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी और रणनीति भी बनेगी।

आठ वर्षों से लंबित है पदोन्नित प्रक्रिया, शिक्ष संगठनों में पनपने लगा गुस्सा

प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में पदोन्नति कोटे के बीते आठ वर्षों से रिक्त प्राचार्य के 3576 पद,व्याख्याता के 8203 पदों पर पदोन्नति नहीं होने के लिए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव तथा संचालक लोक शिक्षण को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों से हर वर्ष प्राचार्य पदोन्नति की पात्रता रखने वाले व्याख्याता एवं प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय का गोपनीय चरित्रावलि व अचल संपत्ति का विवरण मांगने के बावजूद पदोन्नति आदेश जारी नहीं किए जाने के कारण प्रति वर्ष सैकड़ों की संख्या में व्याख्याता एवं प्रधान पाठक बिना पदोन्नति के बिना ही सेवानिवृत हो रहे हैं।

 दिवाली मिलन समारोह में बनी रणनीति

छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस जिला दुर्ग का दीपावली मिलन समारोह शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला के मुख्य आतिथ्य तथा प्रांतीय महामंत्री सुनील यादव एवं पेंशनधारी कल्याण संघ के वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष के एस जायसवाल विशिष्ट अतिथि के उपस्थिति में शासकीय विद्यालय तकिया पारा में आयोजित किया गया। मिलन समारोह में मुख्य अतिथि शुक्ला एवं केएस जायसवाल, प्रांतीय प्रवक्ता राजेश द्विवेदी, टीएस सिन्हा, हुकम चंद सोनी का स्वागत दुर्ग जिला अध्यक्ष मोहसिन अली, महामंत्री संदीप दुबे,ईश्वर लाल सोनी,उत्तम कुमार बौद्ध ने पुष्प गुच्छ से किया। समारोह को प्रांतीय पदाधिकारी सुनील यादव,राजेश द्विवेदी, केएस जायसवाल,राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक कली राम यादव,विजय कुमार सिंह,सर्वेश्वर दयाल मिश्रा,हुकुमचंद सोनी एवं मोहसिन अली, उत्तरादास वैष्णव व ईश्वरी गायकवाड़ ने संबोधित किया।

 संगठन में हुआ फेरबदल,इनको मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

दुर्ग जिला अध्यक्ष मोहसिन अली के सेवानिवृत होने पर दुर्ग जिला इकाई का पुनर्गठन करते हुए सर्व सम्मति से प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बेनी राम देवांगन व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंप 2 भिलाई को जिलाध्यक्ष, संदीप दुबे व्याख्याता डाइट दुर्ग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पुष्पा जोशी व्याख्याता न्यू खुर्सीपार ,रवि प्रधान व्याख्याता कुरूद को जिला उपाध्यक्ष,तथा देवेंद्र कुमार वर्मा व्याख्याता आदर्श कन्या दुर्ग को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। कार्यकारणी के शेष पदों को घोषणा आगामी जिला बैठक में किया जाएगा।

Tags:    

Similar News