Durg News-90 लाख की चांदी जब्त: बंगाल से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे तस्कर, चार गिरफ्तार
Durg News दुर्ग। पश्चिम बंगाल से चांदी की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 90 लाख की चांदी भी बरामद की गई है। आरोपी बंगाल से चांदी लाकर दुर्ग में खपाया करते थे। पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आपापुरा इलाके के एक मकान में छापामार कार्रवाई कर चार लोगों को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आपापुरा इलाके में आरोपी किराए के मकान में रहते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के पास बड़ी मात्रा में चांदी है और इन चांदी को बेचने की फिराक में ग्राहक तलास रहे है। इस सूचना पर पुलिस की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद किये। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बिहार निवासी प्रकाश सिंह सहित चार लोगों को पकड़ा है।
बरामद चांदी की कीमत लगभग 90 लाख बताई जा रही है। आरोपियों के कब्जे से 127 किलो चांदी का सामान जब्त किया गया है। 4 किलो चांदी के बिस्किट भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि वेस्ट बंगाल के सत्तू सिंह नाम के व्यापारी से माल लाकर दुर्ग में खपाया जाता था।
पुलिस ने 102 के तहत कार्रवाई कर जीएसटी और इनकम टैक्स के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है। मामले में सभी लोगों से पूछताछ जारी है।