महंगाई भत्ते पर फैसला अगले हफ्ते: मुख्य सचिव से चर्चा के बाद मंत्रालयीन कर्मचारियों ने सामूहिक छुट्टी पर जाने का फैसला टाला
तीन अन्य मांगों को शत प्रतिशत पूरा करने का आश्वासन
रायपुर, 12 अप्रैल 2022। केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान पर राज्य सरकार अगले हफ्ते फैसला कर सकती है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद मंत्रालयीन कर्मचारियों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला टाल दिया है। इसके अलावा तीन अन्य मांगों को मुख्य सचिव ने शत प्रतिशत पूरा करने की बात कही है। इस आधार पर संघ ने सभी कर्मचारियों से बुधवार को काम पर आने का आग्रह किया है।