Dantewada IED Blast : प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल, हालत गंभीर
Dantewada IED Blast : जवानों की खराब हालत को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
Dantewada IED Blast : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल होने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं.
घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती किया गया है. जवानों की खराब हालत को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट करते हुए रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस घटना की पुष्टि की है.
गौरव राय के मुताबिक थाना मालेवाही क्षेत्र में सीआरपीएफ 195 वाहिनी की कम्पनी सातधार और मालेवाही के बीच नक्सल विरोधी अभियान के तहत एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग के लिए निकली थी. जवानों के द्वारा एरिया डोमिनेशन करने के लिए जैसे ही सातधार पुल के 800 मीटर आगे नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आने से इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर व आरक्षक आलम मुनेश घायल हो गए, जिन्हें अन्य साथियों की मदद से जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है।
वहीं, जवानों की खराब हालत को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट करते हुए रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।